बंशीधर नगर : बंशीधर नगर भवनाथपुर मुख्य मार्ग पर उरांव टोला में तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी। टक्कर मारने से तीन लोग जख्मी हो गए, वहीं एक की हालत गंभीर है। घायलों में भवनाथपुर थाना क्षेत्र के वनसानी गांव निवासी अभिषेक चंद्रवंशी 30, रविशंकर सिंह और बंशीधर नगर थाना क्षेत्र के अधौरा ग्राम निवासी शिवम चंद्रवंशी का नाम शामिल है।
जानकारी के अनुसार सभी घायल भावनाथपुर से अपने ससुराल अधौरा में जा रहे थे। इसी क्रम में विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मारकर ट्रक चालक फरार हो गया। ट्रक की टक्कर मारने के बाद बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीणों ने घटनास्थल पर भीड़ लगा दी। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर ट्रक को अपने कब्जे में लेकर थाने ले गई।