गढ़वा : जेएमएम के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भटाचार्य आज गढ़वा पहुँचे उन्होंने शहर के सर्किट हाउस में प्रेस से मुख़ातिब होते हुए झारखंड के दो विधानसभा उपचुनाव में जीत के लिए बेरमो और दुमका की जनता को जीत की बधाई दी। उन्होंने बताया कि गढ़वा जिला मॉडल जिला बनेगा साथ ही कहाकि सरकार इसी वित्तीय वर्ष से बेरोजगारी भत्ता बेरोजगारों को दी जाएगी। वहीं उन्होंने कहाकि किसानों के ढाई लाख तक का ऋण माफ करने का प्रयास सरकार द्वारा शुरू कर दिया गया है।
भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि जो पार्टी अपना नेता नहीं ख़ोज सकती वो सरकार बनाने का ख़्वाब देखती है। हाथी उड़ा कर राज्य के खजाने को पूर्ववर्ती सरकार ने खाली कर दिया है, वर्तमान सरकार को कोष खाली मिला है,इसलिए कुछ भी करने में देर हो रहा है, लेकिन सरकार राज्य को पूर्ण विकसित करेगी।