मेराल : मेराल प्रखंड सभागार में बीडीओ गौतम कुमार ने प्रधानमंत्री आवास योजना एवं ग्रीन कार्ड से संबंधित मुखिया पंचायत सचिव एवं स्वयंसेवक के बीच बुधवार को समीक्षात्मक बैठक किया। जिसमें पंचायत वार समीक्षा किया गया। इसमें बीडीओ गौतम कुमार ने निर्देश देते हुए कहा कि वैसे व्यक्ति जिसका अभी तक राशन कार्ड नहीं बन पाया, वैसे लाभुकों को ग्रीन कार्ड के माध्यम से जोड़ने तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों को प्रेरित कर अधूरे पड़े आवास पूर्ण करना 2020-21 का आवास प्लस रजिस्ट्रेशन करते हुए लक्ष्य के अनुरूप समय पर पूरा करने का निर्देश दिया।