बंशीधर नगर : नगर पंचायत अध्यक्ष विजया लक्ष्मी देवी ने बुधवार को नगर पंचायत क्षेत्र के बाँकी नदी के तट पर स्थित सूर्यमन्दिर छठ घाट, राजा पहाड़ी के निकट स्थित तालाब व अहिरपुरवा छठघाट का निरीक्षण किया तथा साफ सफाई कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र में स्थित सभी छठ घाटों की साफ सफाई कराया जायेगा ताकि छठ व्रतधारियों को किसी तरह की परेशानी नही हो। उन्होंने सभी छठ घाटों की साफ सफाई की जिम्मेवारी सम्बन्धित कनीय अभियंता को दिया।
मौके पर कौशल किशोर, वार्ड पार्षद राजेश कुमार, राजा पहाड़ी शिव मंदिर निर्माण समिति के सचिव नन्दलाल प्रसाद, सीएलटीसी आलोक नारायण सहित अन्य उपस्थित थे।