धुरकी : धुरकी मे बीडीओ संजीत कुमार सिंह ने कुसुम महिला समूह के तहत तैयार किए गए दीदी बाड़ी योजना का उद्धाटन नारीयल फोड़कर और फिता काटकर किया है। इस दौरान बीडीओ ने महिला समूह से जुड़ी दीदीयो को दीदी बाड़ी के तहत लगाए गए धनीया, बैगन, मिर्च, मुली सहित कई अन्य प्रकार की प्रोटीन युक्त सब्जियों की देखभाल नियमित रूप से करने की बात कही। उन्होने कहा की सरकार ने गांव मे महिलाओ को प्रोटीन और पोषण से भरपूर सब्जियों की फसल उगाने के प्रति जागरूक करने के लिए यह योजना बनाई है। वहीं जेएसएलपीएस के बीपीएम अंजनी कुमार ने कहा की वर्तमान में आर्थिक तंगी के कारण भी गांव की महिलाएं भोजन में पौष्टिक तत्वों को शामिल नहीं कर पाती है। ऐसे में घर के बाड़ी में ही व्यवस्था बहाल हो जाए तो स्थिति में सुधार की संभावना बढ़ेगी।
इस बाड़ी के माध्यम से महिलाएं घर के आसपास ही हरी सब्जियों व अन्य की खेती से पौष्टिक भोजन प्राप्त कर सकेगी। मनरेगा बीपीओ डींपल गुप्ता ने समूह की सभी महिलाओ को जाॅब कार्ड बनाने की बात कही उन्होने कहा की इसकी देखभाल करने के लिए मनरेगा के तहत मजदूरी का भुगतान किया जाएगा।