गढ़वा : छठ पूजा को लेकर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी एवं नगर परिषद के सिटी प्रबंधक प्रधान सहायक एवं नगर पालिका अध्यक्ष के प्रतिनिधि ने आज, सभी नगर परिषद के छठ घाट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नगरपालिका के जितने भी सफाई कर्मचारी हैं सभी को निर्देश दिया गया की हर संभव सभी घाटों की सफाई सुनिश्चित करें। जेसीबी मशीन के द्वारा सफाई कराई जाएगी। एक जेसीबी मशीन नगर परिषद में है अगर जरूरत पड़ी तो भाड़े पर भी जेसीबी मशीन लेकर सफाई कराई जाएगी। जो भी छठ घाट पर जाने वाला रास्ता है अगर वहां कोई नाली पटिया टूटा हुआ है तो उसे अविलंब ठीक करने का निर्देश जेई को दिया गया। अध्यक्ष नगर परिषद, उपाध्यक्ष नगर परिषद निर्देशानुसार एक टीम गठित की गई है जिसमें की सीटी प्रबंधक, सामुदायिक संगठनकर्ता, प्रधान सहायक, सफाई प्रभारी यह सब का काम सभी छठ घाटों को निगरानी एवं सफाई कराना है।