भंडरिया : पुलिस ने भंडरिया थाना क्षेत्र के मंजुराही गांव में एक किशोरी की हत्या के मामले का खुलासा करते हुए इस घटना में शामिल पूर्व प्रेमी सहित तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दी है। विदित हो कि युवती का शव मंजुराही गांव से सटे जंगल से रविवार की सुबह बरामद हुई थी। इसके बाद ग्रामीणों ने आपस में बैठक कर किशोरी के शव को कब्र में दफना दिया गया था। मृतक के भाई मंटू कोरवा ने अपनी बहन की हत्या किये जाने का आशंका व्यक्त करते हुए गांव के कुछ लोगों के विरुद्ध नामजद शिकायत भंडरिया थाने में दर्ज कराया था। रंका एसडीपीओ मनोज कुमार व भंडरिया इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी कृष्णा कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शव को कब्र से दंडाधिकारी की मौजूदगी में निकालकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया था।
जहां चिकित्सकों की टीम द्वारा सोमवार को किशोरी के शव का पोस्टमार्टम किया गया। उक्त घटना के छानबीन के दौरान पुलिस संदेह के आधार तीन लोगों को हिरासत में लेकर जब उनसे पूछताछ की तो पुलिस के सामने टूट गये। तीनों ने कबूल किया कि उन्होंने किशोरी की हत्या कर शव को पेड़ से लटका उसे आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया था। इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी कृष्णा कुमार ने बताया कि मंजुराही गांव के ही कुंदन सिंह के साथ मृतका का प्रेम-प्रसंग चल रहा था। लेकिन पिछले एक वर्षों से दोनों के बीच खटास आ गया। इसके बाद से किशोरी इससे मिलना-जुलना बंद कर दी थी। यह बात कुंदन सिंह को नागवार गुजरने लगा। पिछले शनिवार को मृतका अपने गांव के ही अन्य सहेलियों के साथ बगल के गांव रोदो में शादी समारोह में शामिल होने जा रही थी।
इसी बीच कुंदन सिंह अपने दो दोस्त क्रमश: जितेन्द्र सिंह ग्राम मंजरी व सुशील सिंह ग्राम बिजका के साथ मिलकर रास्ते से अपने साथ शादी समारोह में चलने की बात कह रोक लिया तथा उसकी अन्य सहेलियों को वहां भेज दिया। इसके बाद तीनों आरोपियों ने मिलकर गला दबाकर किशोरी की हत्या कर दी। साथ ही साक्ष्य छुपाने के मकसद से सभी ने मिलकर शव को एक पेड़ पर मृतका के दुपट्टे के साथ लटका दिया। घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी शादी समारोह में शामिल होने ग्राम रोदो चले गए थे।