डंडई : थाना अंतर्गत ग्राम-करके में छापामारी कर भारी मात्रा में अवैध जावा महुआ तीन ड्रम में करीब 200 किलो एवं महुआ शराब बनाने में उपयोग किया जा रहा बड़ा भट्ठी ध्वस्त किया गया।

करीब 50 लीटर अवैध महुआ शराब महुआ शराब बनाने का उपकरण एवं दो बड़ा तशला (डेकची) जब्त किया गया। अवैध महुआ शराब निर्माण कर बिक्री करने के आरोप में डंडई थाना कांड संख्या-95/20 दिनांक-02/11/2020 धारा-272/273/290 भा०द०वि० एवं 47(A) उत्पाद अधिनियम के प्राथमिकी अभियुक्त वैद्यनाथ प्रजापति पिता-स्व0 जीतू प्रजापति ग्राम-करके थाना-डंडई जिला गढ़वा को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
इस अभियान में डंडई थाना प्रभारी नितीश कुमार दल बल के साथ मौजूद थे। उन्होंने ने कहा कि किसी भी हालात में इस इलाके में अवैध शराब नही बनाने दिया जायेगा तथा जुआ के अड्डे पर भी हमारी नजर है खेलने वालो को बक्शा नही जाएगा सीधा कार्रवाई होगी।