खरौंधी : प्रखंड के चंदनी पंचायत सरकार के आदेशानुसार मुखिया एवं ग्राम सेवक द्वारा योजना बनाओ अभियान का कार्यक्रम किया गया जिसका स्थानीय लोगों ने विरोध करते हुए कहा कि योजना प्रत्येक वर्ष पंचायत भवन में बैठक कर बनाई जाती है पर योजना धरातल पर दिखाई नहीं देता है
बैठक में उपस्थित लोगों ने बताया कि योजना बनाओ अभियान हर साल चलाया जाता है, लेकिन आज मजदूर किसान का काम कुछ नहीं हो रहा है। बस बिचौलियों का काम हो रहा है। चाहे वह आवास हो, बकरी शेड हो, मुर्गी शेड हो। आज बिचौलियों के कारण गरीब मजदूर का काम कुछ भी नहीं हो रहा है। जिससे बाहर पलायन करने के लिए मजदूर बेबस हो जाते हैं। केवल मजदूर किसान को योजना बनाओ अभियान में एकत्र करके भीड़ दिखाया जा रहा है।
उनका काम केवल कागज पर हो रहा है।