भवनाथपुर : भवनाथपुर राजकीय बुनियादी स्कूल में कोरंटाइन पर रह रहे छह प्रवासी मजदूरों का स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ब्लड सैंपल लिया। आपको बता दें कि दूसरे राज्यों से प्रवासी मजदूरों की घर वापसी का दौर थमा नहीं है। ये सभी एक ही परिवार के लोग हैं, जो अपनी गाड़ी से तीन दिन पूर्व ही राजस्थान से लौटे हुए थे, उन्हें स्थानीय प्रशासन कोरंटाइन पर रखे हुए थे, जिनका ब्लड सैंपल लिया गया। इस टीम में अस्पताल के एलटी कुलदीप शर्मा,एमपीडब्लू गुप्तेश्वर प्रसाद, लैब टेक्नीशियन शर्मा रंजनी, सोनी कुमारी आदि शामिल थे।