भवनाथपुर : भवनाथपुर थाना क्षेत्र के मुसकैनिया पहाड़ के पंकज साव के निर्माणाधीन पक्का मकान में कार्य कर रहा मजदूर घर के उपर से गुजरे 11 हजार विद्युत् प्रवाहित हाई टेंसन तार की चपेट में आने से गम्भीर रूप से घायल हो गया। उसे ईलाज के लिए भवनाथपुर सीएचसी लाया गया था। उक्त मजदूर चपरी गाँव निवासी विशो सिंह का 22 वर्षीय पुत्र कुलदीप सिंह है। घटना के समय वह मकान की छत पर चढ़ कर रॉड को खड़ा कर रहा था, तभी मकान के उपर से गुजर रहे 11 हजार वोल्ट के विद्युत् प्रवाहित हाई टेंसन तार से रॉड सट गया, जिससे वह विद्युत् प्रवाहित हाई टेंसन तार की चपेट में आकर बुरी तरह से झुलस गया। आनन फानन में उसे ईलाज के लिए भवनाथपुर सीएचसी लाया गया, जहाँ चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया।