रंका : रंका अनुमंडल मुख्यालय के सदर प्रखण्ड के प्रशिक्षण भवन में जन वितरण दुकान स्तरीय सतर्कता समिति के सदस्य शिक्षकों का रंका प्रखण्ड सह अंचल पदाधिकारी निशांत अम्बर के अध्यक्षता में बैठक किया गया ।
बैठक में सतर्कता समिति के सदस्यों को सम्बोधित करते हुए अंचल पदाधिकारी सह आपूर्ति पदाधिकारी निशात अम्बर ने सभी सदस्यों को अपने -अपने टैग जन वितरण दुकान से छ:माह से राशन सामग्री नहीं उठाने वाले लाभुकों की सूची तत्काल प्रखण्ड आपूर्ति कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया है। बैठक में भीएलडब्लू उतम रंजन, जनार्दन सिंह, वीरेन्द्र राम, जवाहर प्रसाद, बरखा, कामाख्या तिवारी, उर्मिला कुजूर, शारदा कुमारी सहित काफी संख्या में शिक्षक उपस्थित थे।