गढ़वा : राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद, बेंगलुरु के द्वारा श्री सद्गुरु जगजीत सिंह नामधारी महाविद्यालय का ग्रेड प्रदान किया जाना है। ग्रेडिंग के लिए तैयार महाविद्यालय नेअपना सेल्फ स्टडी रिपोर्ट नैक के पोर्टल पर विगत 10 जून को ही अपलोड कर दिया है। अब नैक (NAAC), बेंगलुरु के द्वारा विद्यार्थियों से छात्र संतुष्टि सर्वेक्षण (Feed back) कराया जाना है। इसके लिए छात्रों के द्वारा प्रदान किए गए ईमेल पर 21 प्रश्नों की एक प्रश्नावली प्रेषित की जाएगी। पूछे गए प्रश्नों का उत्तर छात्रों को ऑनलाइन ही टिक लगाकर देना है। इनमे एक प्रश्न के पांच वैकल्पिक उत्तर दिए हुए हैं, इन्हीं पांच वैकल्पिक उत्तरों में से एक पर छात्रों को टिक लगाना है।
अंतिम प्रश्न में छात्रों से महाविद्यालय की कमियों और उसके विकास के संदर्भ में तीन सुझाव मांगा गया है। छात्र संक्षिप्त में महाविद्यालय की कमियों को भी बता सकते हैं ताकि महाविद्यालय में शिक्षा का बेहतर वातावरण बनाया जा सके। प्रो० मनोज कुमार पाठक (कार्डिनेटर) ने यह कहा है कि इस छात्र संतुष्टि में छात्रों को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए ताकि इस पिछड़े क्षेत्र के महाविद्यालय के विकास में उनकी सहभागिता सुनिश्चित हो सके।