केतार : आज पचाडुमर पंचायत कार्यालय में उपायुक्त गढ़वा के दिशा निर्देश के अनुसार सबकी योजना सबकी विकास के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2021 -2022 का वार्षिक कार्य योजना तैयार करने हेतु विशेष ग्राम सभा का बैठक का आयोजन मुखिया अलका देवी की अध्यक्षता में हुई।
इस अवसर पर उपस्थित प्रखंड के शिक्षा विभाग के बीईईओ राकेश कुमार प्रखण्ड सचिव, सुरेश राम रोजग़ार आलोक तिवारी, स्नेह सिंह उपस्थित थे।
लोगों ने अपने जरूरत के अनुसार योजना लिखवाया। योजना का लाभ उठाकर अपने विकास को खुद बढ़ावा देते हुए सरकार को सह धन्यवाद किया। लोगों ने सबकी योजना सबकी विकास का खुल कर स्वागत किया।