श्री बंशीधर नगर : जिला परिवहन पदाधिकारी मनीष कुमार ने बुधवार को थाना के निकट व गोसाईबाग के निकट विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाकर छोटे बड़े 32 वाहनों को जप्त किया है। जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि जप्त किये गए वाहनों में एक ट्रक, मिक्चर मशीन वाहन एक, पिकअप दो, कमांडर दो तथा 26 मोटरसाइकिल शामिल है। उन्होंने कहा कि ओवरलोड, वाहन के कागजात, हेलमेट व मास्क नहीं रहने के कारण वाहनों को जब्त किया गया है। जुर्माना लेकर वाहनों को छोड़ा जा रहा है।
इधर थाना में जुर्माना जमा कर वाहन लेने आये लोग चर्चा कर रहे थे कि मास्क के लिए जुर्माना लिया जा रहा है, जबकि जुर्माना लेने वाले खुद ही बिना मास्क पहने हैं।