बिशुनपुरा : प्रखंड मुख्यालय में बुधवार को 58 किसानों के बीच सरसों बीज का वितरण किया गया। बीज वितरण के दौरान प्रखंड के विभिन पंचायतों से आए किसानों के बीच कुल 1क्विंटल 16 केजी सरसों का बीज का वितरण किया गया।
बीज का वितरण प्रखंड कृषि पदाधिकारी संजय गुप्ता, प्रभारी बीटीएम राकेश कुमार, उप प्रमुख राम सहाय राम की उपस्थिति में किया गया।
इस मौके पर किसान मुहबत वसि अंसारी, जितेंद्र कुमार सिंह, भोला मेहता, जयराम पांडेय, प्रदीप मेहता, कामख्या नरायण सिंह, राम प्रवेश साह सहित कई किसान उपस्थित थे।