खरौंधी : उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय गटियारवा के शिक्षकों के द्वारा कापी, किताब, पेंसिल, चावल तथा पैसा का वितरण किया गया। प्रधानाध्यापक प्रेमचंद मेहता सहयोगी शिक्षक सुरेश शाह ने सभी छात्र छात्राओं के बीच कॉपी, कलम, किताब, चावल तथा पैसा का वितरण कर, सभी छात्र छात्राओं को इस कोरोना महामारी से अवगत कराते हुए, उन्होंने सभी छात्र छात्राओं से कहा कि जब तक विद्यालय नहीं खुलता है तब तक अपने अपने घरों पर पढ़ाई जारी रखें तथा भीड़भाड़ के जगह पर जाने पर मास्क का प्रयोग करें। जिससे कि इस महामारी से हमारा चमकता हुआ भविष्य पर कोई असर ना हो।
आपको बताते चलें कि अध्यक्ष बिंदु पासवान, संयोजिका ललिता देवी, उपाध्यक्ष सुजीत कुमार, समाजसेवी गुलाबचंद पासवान समेत सभी लोग प्रेमचंद मेहता का सहयोग करते हुए विद्यालय को सुचारू रूप से चलाने में सहयोग देते हुए उन्होंने बताया कि हम सभी ग्रामीण जनता सरकार के इस व्यवस्था से काफी खुश हैं।
आज जो हमारे बच्चों के बीच कॉपी, किताब, पेंसिल ,चावल तथा पैसा का वितरण किया गया, इस से हम सभी अभिभावक को इस कोरोना महामारी में राहत मिला है। मैं इसके लिए सरकार का आभार व्यक्त करता हूं।