गढ़वा : आज पंचायत समिति मंझिआंव की बैठक हुई। बैठक में उपस्थित जिला परिषद सदस्य कविता दुबे ने 250 साल पुराने ऐतिहासिक साप्ताहिक पशु बाजार चालू नही करने को लेकर नाराजगी जताते हुए चेतावनी दी है कि यदि एक सप्ताह के अंदर इस ऐतिहासिक पशु बाजार को चालू नही किया जाता है तो पुनः बैठक कर चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पशु बाजार बंद होने से राजस्व के नुकसान के साथ साथ पशुपालको के सामने पशु के चारा से लेकर कई समस्या उतपन्न हो गयी है।
उन्होंने जोर देते हुए कहा कि जिस आरोप के चलते इस बाजार को बंद किया गया है वो आरोप बेबुनियाद और गंदी अफसरशाही का नतीजा है। क्योंकि तस्करी होती है तो तस्कर को पकड़ना पुलिस का काम है।
इसके अलावे मंझिआंव रमुना मुख्य पथ की तत्काल मरम्मती, सकरकोणी ग्रिड को 24 घण्टे बिजली उपलब्ध के साथ साथ कामत जतरो बंजारी मुख्य पथ में बोदरा के गोड़धोइ नाला तथा बाघी नाला की मापी करते हुए मनरेगा से सड़क निर्माण 7 दिनों के अंदर नही किया जाता है तो चरणबद्ध आंदोलन करने की चेतावनी दी।
इस बैठक में प्रमुख उपप्रमुख के साथ साथ सभी पंचायत समिति सदस्य एवं सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।