गढ़वा : झारखंड राज्य सरकार के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख कल शाम एक दिवसीय दौरे पर गढ़वा पहुंचे तथा आज सुबह गढ़वा परिसदन भवन में गढ़वा जिले के वरीय पदाधिकारियों के साथ तथा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ बारी बारी से लगातार बैठक किया।
इसके बाद वे करीब 3:00 बजे रंका मोड़ पहुंचकर केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि बिल के विरोध में कांग्रेस पार्टी द्वारा चलाए जा रहे हस्ताक्षर अभियान की गढ़वा जिले में शुरुआत की।
इस दौरान वे सर्वप्रथम पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के प्रतिमा पर मलयार्पण किए। इस दौरान रंका मोड़ पर वे ठेला वालों से भी मिले तथा उनका हालचाल जाना इस दौरान वे बारी बारी से लोगों का नाम पूछे तथा समस्या के विषय में पूछा।
वहां पर मौजूद एक ठेला वाले ने कृषि मंत्री से मेराल के बाना में दुकानदार द्वारा यूरिया खाद पर अधिक मूल्य लेने की शिकायत की। इस दौरान मंत्री ने ऑन स्पॉट एक्शन लेते हुए गढ़वा डीसी को फ़ोन कर दुकानदार पर करवाई का निर्देश दिया। जबकि ठेला चालक अंचला नावाडीह निवासी शिव चंद्रवंशी ने मंत्री से ठेला स्टेंड बनवाने की मांग की। मंत्री द्वारा डीसी को निर्देश देते हुए कहा कि इन गरीबो की समस्या को सुने और तत्काल हल करें। इस दौरान उन्होंने कहा कि यूरिया खाद की कोई किल्लत नहीं होगी जो लोग कालाबाजारी कर रहे हैं, उनके खिलाफ कड़ा कार्रवाई किया जाएगा।
हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम में गढ़वा जिला कांग्रेसअध्यक्ष अरविंद तूफानी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुरेंद्र नाथ तिवारी, श्रीकांत तिवारी, जोगेंद्र चौबे सहित अन्य लोग उपस्थित थे।