भवनाथपुर( गढ़वा) : सेल आरएमडी के बन्द तुलसी दामर डोलोमाइट खदान का राज्य सरकार के द्वारा ढाई वर्षो के लिए खनन पट्टा के अवधि विस्तार मिलने पर लोगों में हर्ष का माहौल है। साथ ही इसके लिए मजदूर यूनियन व मजदूरों ने राज्य सरकार के मुख्य मंत्री हेमन्त सोरेन, मंत्री मिथलेश ठाकुर, विधायक भानु प्रताप शाही के प्रति आभार प्रकट किया है।
बताते चलें कि झारखंड सरकार के खनन विभाग ने झारखंड में पत्थर खदान समेत अन्य लघु खनिजों के खनन पट्टा का जो बीते मार्च माह वर्ष 20 में समाप्ति के बाद बन्द होने पर अवधि विस्तार कर 31 मार्च 2022 कर दिया है, जिसमें बंद पडे सेल आर ० एम ० डी ० के माइंस को चालू कराने का मार्ग भी प्रशस्त कर दिया है। जिसमें गढवा जिला अंतर्गत तुलसीदामर डोलामाईट खदान भी शामिल है।
खदान चालू होने से खदान मे कार्यरत हजारों मजदूरों को रोजगार एवं भुखमरी के स्थिति से निजात मिलेगी। क्षेत्र में भी खुशहाली आएगी।
इस बन्द खदान को खोलने के लिए मजदूरों के साथ आंदोलन में इंटक के प्रदीप चौबे एटक के गणेश सिंह, पलामू खान मजदूर संघ के सतपाल वर्मा, जीवधन साह के नेतृत्व में सेल के प्रशासनिक भवन पर चरणबद्ध तरीके से 20 दिन से आंदोलन के माध्यम से, सेल आर० एम० डी० खनन एवं भूतत्व विभाग के सचिव के० श्रीनीवासन तथा झारखंड सरकार के माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्राचार कर खदान खोलने का गुहार लगाया गया था।
जबकि विधायक भानु प्रताप शाही ने भी सदन में इस मामले को गम्भीरता से राज्य सरकार से खदान खोलने की मांग की थी।
हालांकि सेल के खान प्रबन्धक बी पानी ग्रही से पूछे जाने पर बताया कि राज्य सरकार से ढाई वर्षो का नोटिफिकेशन आया है, ऐसी जानकारी मिली है। परन्तु सरकार के प्रावधान के अनुसार संभवतः कुछ दिनों में ही दस वर्षों के लिए नोटिफिकेशन आ सकता है।