भवनाथपुर( गढ़वा) : छहमइलवा जंगल के समीप हनुमान के एकाएक सड़क पर कूद जाने से बाइक अनियंत्रित होकर पलट जाने से उसपर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल गये। घायलों में पांडु थाना क्षेत्र के तिसीबार निवासी निरंजन विश्वकर्मा तथा कृष्णकांत विश्वकर्मा का नाम शामिल है।
घायलावस्था में दोनों को इलाज के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से निरंजन विश्वकर्मा को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया, जबकि कृष्णकांत का इलाज स्थानीय स्तर पर किया जा रहा है।
घटना के संबंध में घायलों ने बताया कि वे दोनों बाइक से घर से अरसली गांव रिश्तेदार के यहां जा रहे थे कि छहमइलवा के समीप बीच सड़क पर हनुमान कूद गया जिससे बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई।