बंशीधर नगर : अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में बुधवार को रूबेला को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।कार्यशाला में उपस्थित सभी बीटीटी व सहिया साथी को संबोधित करते हुए एसटीटी सुभाष पासवान ने कहा कि रूबेला एक मामूली बीमारी है, जो बच्चों व वयस्क को प्रभावित करता है।गर्भवती महिला यदि रूबेला से संक्रमित हो जाये तो स्वतः गर्भपात और बच्चे में आजीवन अक्षमता लाने वाले जन्मजात दोष हो सकते है। उन्होंने कहा कि जन्मजात रूबेला सिंड्रोम के कारण नवजात शिशु को बहरापन,आंख व दिल की बीमारी, शारीरिक, मानसिक विकास में देरी उतपन्न हो सकता है। उन्होंने इसके लक्षण व बचाव की जानकारी विस्तार से दिया। उन्होंने कहा कि यदि इस तरह के लक्षण वाले लोग आप सबों के पोषक क्षेत्र में मिले तो उनकी पहचान कर उसकी सूचना अस्पताल को दे।
उन्होंने आंगनबाड़ी सेविकाओं की भूमिका की जानकारी भी विस्तार से दिया।
कार्यशाला में बीटीटी बृजमोहन राम,सुनीता कुमारी, सुधीर पांडेय, नन्दू राम, अमित कुमार एक्का, सहिया साथी गीतांजली देवी, कांति देवी, सुनीता देवी, मुन्नी देवी, इसरत बीबी, रेणु देवी सहित अन्य उपस्थित थे।