बड़गड़ (गढ़वा) : स्थानीय मध्य विद्यालय स्थित सभागार में बुधवार को प्रखण्ड के सभी कोटी के विद्यालयों के शिक्षकों के साथ एक बैठक आयोजित कर उन्हें कई दिशा निर्देश दिये गए। बैठक की अध्यक्षता बड़गड़ बीडीओ बिपिन कुमार भारती ने की।
बैठक में बीडीओ ने शिक्षकों को निर्देशित करते हुये कहा कि सभी शिक्षक व उनके परिजन कोरोना जांच अवश्य कराएं। बीडीओ ने सभी छात्रों का बैंक खाता खुलवाने का निर्देश दिया साथ ही छात्रों को दिये जाने वाले साईकल का वाऊचर उपलब्ध कराने की बात कही। उन्होंने कहा कि सुदुरवर्ती क्षेत्र बिरजुपानी, तुरेर, तुमेरा, खपरीमहुआ, कोरवाडीह स्थित विद्यालय बंद रहने की शिकायत मिल रही है। वहां नियमित रुप से शिक्षक भेजने का निर्देश बीईओ को दिया।
उन्होंने कहा कि विद्यालय में स्थापीत शौचालय चालु व व्यवस्थित होना चाहिए। आनलाईन पढ़ाई पर शिक्षकों को ध्यान दिये जाने की आवश्यकता है। उन्होंने शिक्षकों से कोरोना जांच में विद्यालय स्तर के गांव में सहयोग करने की अपिल की। उन्होंने छात्रों के बीच पाठय किट, एमडीएम का सुखा राशन सितम्बर माह तक का वितरित करने का निर्देश दिया। उन्होंने शिक्षकों को बताया कि ग्रीन कार्ड के लिये वैसे लोग आवेदन नहीं करेंगे जो पुर्व में आवेदन दे चुके हैं। इसमें विधवा, दिव्यांग व आदिम जनजाति के लोगों को प्राथमिता दिया जाना है। इस बात की जानकारी शिक्षक अपने स्तर से लोगों को दें।
इस मौके पर बीईईओ जुनास टोप्पो, सीआरपी ब्रह्मदेव राम, प्रभुनाथ प्रसाद, सत्यनारायण यादव शिक्षक अजय मिंज, द्रोपदी मिंज, अनीता टोप्पो, विजय कुजुर, संदीप कुमार, सुनील कुमार आदि अन्य शिक्षक काफी संख्या में उपस्थित थे।