बड़गड़ (गढ़वा) : भंडरिया थाना क्षेत्र के बड़गड़ ओपी अंतर्गत उगरा गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में हुई चोरी की घटना का उद्भेदन भंडरिया थाना पुलिस द्वारा कर लिया गया है।
इस संबंध में इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि लॉक डाउन के दौरान बीते अप्रैल माह में मध्य विद्यालय उगरा से एमडीएम का तीन क्विंटल चावल, टैब व बायोमेट्रिक अटेंडेंस मशीन की चोरी कर ली गई थी। गुप्त सुचना के आधार पर उगरा गांव से छः लोगों को हिरासत में ले कर पुछताछ की जा रही थी। उक्त चोरी की घटना में उनमें से दो लोगों की संलिप्तता पाई गई। वहीं एक फरार बताया गया। इस मामले में उगरा गांव के शकील अंसारी एवं मुस्लिम अंसारी को गढ़वा जेल भेज दिया गया ।
वहीं वसीम अंसारी, रवि मोबाईल सेंटर से चोरी किये गये मोबाईल के साथ हैदराबाद फरार हो गया है।
गौरतलब है कि बड़गड़ बाजार क्षेत्र में इन दिनों चोरी की घटना अप्रत्याशित रुप से बढ़ गई थी। घटना पुलिस के लिये भी सिर दर्द साबित हो रहा था। थाना प्रभारी ने बताया की बड़गड़ बाजार में रवि मोबाईल सेंटर में चोरी की घटना में इनकी संलिप्तता पाई गयी है। इन चोरों की गिरफ्तारी से बड़गड़ बाजार के व्यापारी सहित पुलिस ने राहत की सांस ली है।