पांकी (पलामू) : भाजपा के पांकी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी रहे लाल सूरज ने कहा की बिजली विभाग के कर्मियों द्वारा पांकी की जनता को लगातार परेशान किया जा रहा। बिजली विभाग के कर्मियों द्वारा चेकिंग के नाम पर मनमाने ढंग से फाइन तथा मुकदमा दर्ज कर लगतार परेशान कर रहें हैं, भाजपा नेता ने आगे कहा कि बिजली विभाग को जागरूकता अभियान चलाना चाहिए तथा आम जनता को प्रेरित करना चाहिए की बिजली कनेक्शन लेकर बिजली जलाएं तथा अपनी जरूरत को पूरा करें ना, कि चेकिंग के नाम पर मनमाने ढंग से अनाप-शनाप बिना कारण जाने लोगों पर मनमाने ढंग से फाइन कर दें। पांकी की जनता कोविड-19 के कारण ऐसे ही परेशान है आय का सारा स्रोत समाप्त हो चुका है, गरीब किसान खाद बीज के लिए परेशान हैं, उनकी आर्थिक स्थिति बेहद खराब हो चुका है।
छोटे व्यवसाय का कोरोना काल में आर्थिक स्थिति चरमरा हुआ है, लोग अपने समस्या से जूझ रहे हैं, और ऐसे वक्त में बिजली विभाग द्वारा मनमाने ढंग से फाइन कर आम जनता को शोषण और दोहन कर रही है। इससे बिजली विभाग को अपने आप पर अंकुश लगाना चाहिए। ग्रामीण क्षेत्रों में कैंप लगाकर जागरूक कर लोगों को बिजली कनेक्शन लेने के लिए प्रेरित करना चाहिए, इससे अच्छा संदेश भी जाएगा और लोग कनेक्शन भी लेंगे। भाजपा नेता ने कहा कि इस तरीके से कार्य करने से पांकी की जनता को सीख मिलेगी और अपनी जवाबदेही समझेगी। भाजपा नेता ने कहा की इस संदर्भ में जल्द ही बिजली विभाग के अधिकारियों से मिलकर बात करेंगे ।