गढ़वा : बरडीहा थाना क्षेत्र के सरसतिया गांव में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने और धार्मिक उन्माद फैलाने की सुनियोजित साजिश के तहत देवी-देवताओं की प्रतिमाओं को क्षतिग्रस्त करने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है।
जानकारी के अनुसार, दिनांक 12 नवंबर 2025 को रात्रि लगभग 9:00 बजे,
1. मोहम्मद राजा खान (झारखंड पुलिस), पिता – लईक खान,
2. अब्दुलाह खान, पिता – लुकमान खान,
3. मजोबिल खान, पिता – अतहर खान,
4. आदिल खान, पिता – अतहर खान, (सभी निवासी – ग्राम सरसतिया, टोला जमुनदाहा, पोस्ट हरिगांवा, थाना बरडीहा, जिला गढ़वा) और
5. अमीर सुहेल खान, पिता – समसाद खान, निवासी ग्राम घुरुआ, थाना मझिआँव, जिला गढ़वा, ने लगभग 15 अन्य लोगों के साथ मिलकर एक सुनियोजित षड्यंत्र के तहत गांव सरसतिया पहाड़ स्थित बजरंगबली स्थान पर लगे ध्वज को उखाड़कर फेंक दिया तथा वहां स्थापित देवी-देवताओं की प्रतिमाओं को तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया।
घटना के दौरान टहलने निकले ग्रामीणों ने आरोपियों को प्रतिमा तोड़ते हुए देख लिया और शोर मचाया, जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। तत्पश्चात ग्रामीणों द्वारा बरडीहा थाना में कांड संख्या- 69/2025 भारतीय न्याय संहिता-2023 की धारा 196, 298, 299 एवं 61 (2) के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कराई गई।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो अभियुक्तों अब्दुलाह खान, पिता लुकमान खान तथा अमीर सुहेल खान, पिता समसाद खान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए गांव में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है।
इस घटना से ग्रामीणों में काफी रोष व्याप्त है।
थाना प्रभारी ने बताया कि किसी भी स्थिति में सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।