गढ़वा : श्रीजानकी बाग, नवादा (गढ़वा) के प्रांगण में साप्ताहिक श्रीहनुमान चालीसा पाठ का दूसरा आयोजन संपन्न हुआ।
हनुमान जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर श्रीहनुमान चालीसा का साप्ताहिक पाठ प्रारंभ हुआ।
सभी लोगों ने सामूहिक रूप से श्रीहनुमान चालीसा और श्रीहनुमानाष्टक का पाठ करने के उपरांत आरती की।
इस अवसर पर पंडित हर्ष द्विवेदी कला मंच के निदेशक नीरज श्रीधर 'स्वर्गीय' ने कहा कि श्रीहनुमान चालीसा के साप्ताहिक पाठ में सभी लोगों को सम्मिलित होना चाहिए। श्रीहनुमान चालीसा के पाठ से सारे कष्टों का निवारण होता है और जीवन में सुख-समृद्धि आती है।
छठू बिंद ने कहा कि हर मंगलवार को हम सभी लोग अपने घर से बच्चों को भी साथ लाएँगे और उनके अंदर भी श्रीहनुमान चालीसा पढ़ने का गुण विकसित हो यह प्रयास करेंगे।
अधिवक्ता अमोद कुमार सिन्हा ने कहा कि बच्चों में संस्कार भरने का सबसे सरल माध्यम है श्रीहनुमान चालीसा पाठ का साप्ताहिक आयोजन।
प्रत्येक मंगलवार को श्रीहनुमान चालीसा पाठ के बाद एक पौराणिक-कथा भी सुनायी जाएगी, जिससे जीवन को सुंदर बनाने हेतु प्रेरणा और सहायता मिलेगी।
इस अवसर पर मधु कुमारी, अधिवक्ता संगीता सिन्हा, रीता देवी, अंकित कुमार, नितेश कुमार, आकाश कुमार, अनिरुद्ध कुमार, अरविंद कुमार मेहता, मोहन बिंद, लाल बहादुर शाह, अनुराग, चिराग, शुभम कुमार, धीरज कुमार, श्यामदेव कुमार सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित थे।
पंडित हर्ष द्विवेदी कला मंच, नवादा (गढ़वा) के द्वारा सभी को श्रीहनुमान चालीसा की पुस्तक उपलब्ध करायी गयी।
अंत में प्रसाद ग्रहण कर सभी लोगों ने अपने-अपने घर की ओर प्रस्थान किया।