गढ़वा :अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर नवादा विद्यालय में हुआ उत्सवमय आयोजन
बालिकाओं ने निकाली जागरूकता रैली, शिक्षा और समानता का दिया संदेश
नवादा पंचायत मुख्यालय स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय, नवादा में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस बड़े उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में कक्षा 6वीं, 7वीं और 8वीं की बालिकाओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम के पश्चात विद्यालय की बालिकाओं ने एक जागरूकता रैली निकाली, जो विद्यालय परिसर से आरंभ होकर पंचायत भवन तक पहुंची।
पंचायत भवन में बालिका सभा का आयोजन किया गया, जिसमें बालिकाओं ने अपने विचार, आवश्यकताएं और सुझाव साझा किए।
इस दौरान उत्कृष्ट चित्रांकन तथा सुन्दर गायन हेतु वर्ग सात की छात्रा जस्मीन खान को सम्मानित किया गया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली अन्य बालिकाओं को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में पंचायत सचिव विनोद कुमार गुप्ता, शिक्षक नीरज श्रीधर, आंगनवाड़ी सेविका आशा देवी, आंगनबाड़ी सेविका प्रमिला देवी, सहायिका पूनम देवी तथा विद्यालय की प्रधानाध्यापिका बबीता देवी उपस्थित रहीं।
यह आयोजन पिरामल फाउंडेशन की 18वीं बैच की गांधी फेलो शालिनी झा के नेतृत्व में संपन्न हुआ। इस अवसर पर विज़न बोर्ड और बालिका सभा के माध्यम से छात्राओं ने अपने सपनों और लक्ष्यों को प्रदर्शित किया तथा शिक्षा, अधिकार और आत्मनिर्भरता पर सार्थक चर्चा की।
यह कार्यक्रम बालिकाओं के आत्मविश्वास को बढ़ाने और समाज में उनके अधिकारों के प्रति जागरूकता फैलाने की दिशा में एक प्रेरणादायी पहल साबित हुआ।