गढ़वा : समाज सेवा की मिसाल बन चुका अग्रवाल परिवार, गढ़वा द्वारा संचालित सेवा कार्यक्रम लगातार 83वें सप्ताह भी पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ आयोजित किया गया। शहर के रंका मोड़ स्थित संकट मोचन मंदिर परिसर में हर शनिवार को आयोजित होने वाला यह कार्यक्रम अब एक प्रेरणादायक परंपरा बन चुका है।
इस अवसर पर जरूरतमंदों के बीच खिचड़ी का वितरण प्रसाद स्वरूप किया गया, जिससे सैकड़ों लोगों ने लाभ उठाया। सेवा कार्य में अग्रवाल परिवार के सदस्य संतोष अग्रवाल, अमित कश्यप, विनय कश्यप, हर्ष अग्रवाल, आशुतोष अग्रवाल, पुरुषोत्तम अग्रवाल, तेजस अग्रवाल एवं मानस अग्रवाल सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।
सभी ने मिलकर प्रेमपूर्वक भोजन परोसा और सेवा की भावना से वातावरण को भावपूर्ण बना दिया।
यह कार्यक्रम सामाजिक जिम्मेदारी का जीवंत उदाहरण बन चुका है, जो हर सप्ताह समाज के विभिन्न वर्गों को एक सूत्र में बांधने का कार्य कर रहा है। अग्रवाल परिवार की यह समर्पित पहल समाजसेवा में रुचि रखने वाले अन्य लोगों को भी प्रेरणा देने का कार्य कर रही है।