विश्रामपुर : एम.एससी. गणित में 91.94% अंक हासिल कर रचा इतिहास, परिवार व शिक्षा जगत में खुशी की लहर
विश्रामपुर स्थित RCU विश्वविद्यालय की मेधावी छात्रा नीतू चौबे ने एम.एससी. गणित (M.Sc. Mathematics) में 91.94% अंकों के साथ विश्वविद्यालय टॉप कर एक नया कीर्तिमान रच दिया है। सत्र 2021-2023 की इस प्रतिभाशाली छात्रा को आज महामहिम राज्यपाल श्री संतोष गंगवार एवं झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास की गरिमामयी उपस्थिति में गोल्ड मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
नीतू चौबे, प्रभारी प्रधानाध्यापक श्री जीतेन्द्र चौबे (राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय, मेढ़ना कला, गढ़वा) की सुपुत्री हैं।
नीतू की इस ऐतिहासिक सफलता पर उनके परिजनों, शिक्षकों और मित्रों में हर्ष और गर्व की लहर है। शिक्षा जगत की विद्वत मंडली ने नीतू की उपलब्धि को प्रेरणादायक बताया और उन्हें उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद प्रेषित किए हैं।