गढ़वा : भाजपा जिला मीडिया प्रभारी रितेश चौबे ने झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि झामुमो सरकार में भ्रष्टाचार अब अपने चरम पर पहुंच चुका है। उन्होंने कहा कि यह केवल विपक्ष का आरोप नहीं है, बल्कि खुद सत्ता पक्ष के भवनाथपुर विधायक अनंत प्रताप देव ने भी इसे स्वीकार किया है। जब सत्ता पक्ष का ही विधायक सरकार की पोल खोल रहा है, तो आम जनता की सुनवाई कौन करेगा?
रितेश चौबे ने कहा कि आम नागरिक अपने जरूरी कार्यों के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहा है, लेकिन छोटे-छोटे कामों के लिए भी रिश्वत देनी पड़ रही है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि “अबुआ राज में बबुआ सरकार” के नाम पर जनता को लगातार ठगा जा रहा है।
उन्होंने कहा कि झामुमो सरकार अब पूरी तरह विफल हो चुकी है और जनता के प्रति पूरी तरह संवेदनहीन हो गई है। सरकारी कार्यालयों में कदम रखने से पहले ही आम लोगों को भ्रष्टाचार का डर सताने लगता है। ऐसा लगता है जैसे इस सरकार में भ्रष्टाचार एक परंपरा बन गया हो।
रितेश चौबे ने भवनाथपुर विधायक से अपील की कि अगर उन्होंने सच में भ्रष्टाचार देखा है, तो उन्हें इसे विधानसभा में भी मजबूती से उठाना चाहिए। जनता ने उन्हें इसीलिए चुना है ताकि वे उनकी आवाज सदन तक पहुंचाएं। उन्होंने यह भी कहा कि अब झामुमो सरकार से जनता की सारी उम्मीदें टूट चुकी हैं। जनता को धोखा देकर कोई भी सरकार लंबे समय तक सत्ता में नहीं रह सकती।