गढ़वा : झारखंड के नौ जिलों के खिलाड़ियों ने लिया उत्साहपूर्वक भाग
गढ़वा जिला कबड्डी संघ के तत्वाधान में 72वीं सीनियर राष्ट्रीय कबड्डी प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ आज भव्य रूप से किया गया। इस शिविर में झारखंड राज्य कबड्डी संघ से संबंधित विभिन्न जिलों के खिलाड़ियों ने भाग लेकर खेल भावना और टीम स्पिरिट का परिचय दिया।
मुख्य रूप से गढ़वा, रांची, गुमला, धनबाद, पलामू, पश्चिम सिंहभूम, बोकारो, गिरिडीह एवं सिमडेगा जिलों के खिलाड़ियों ने अपने-अपने जिलों का प्रतिनिधित्व करते हुए इस प्रशिक्षण शिविर में भाग लिया।
शिविर के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि समाजसेवी राकेश पाल उपस्थित रहे।
गढ़वा जिला कबड्डी संघ की टीम का भी कार्यक्रम में सक्रिय योगदान रहा। संघ की ओर से जिला अध्यक्ष रमाशंकर सिंह, सचिव राहुल कुमार, उपाध्यक्ष गौरव मिश्रा, कोषाध्यक्ष रोहित शर्मा, उत्तम शर्मा, कुंदन कुमार, हरिओम सिंह एवं सूरज शर्मा सहित कई कबड्डी खिलाड़ी भी समारोह में उपस्थित रहे।
इस प्रशिक्षण शिविर का उद्देश्य आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए खिलाड़ियों को तकनीकी और शारीरिक रूप से प्रशिक्षित करना है। उद्घाटन अवसर पर सभी अतिथियों ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और खेल के प्रति अनुशासन एवं समर्पण बनाए रखने का संदेश दिया।