रंका(गढ़वा) : संकुल साधन सेवी सह संकुल प्रभारी श्री देवेंद्र नाथ उपाध्याय ने शुक्रवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय, भलुआनी, रंका का औचक निरीक्षण (अनुश्रवण) किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय की शिक्षण व्यवस्था, शिक्षक उपस्थिति, पठन-पाठन की स्थिति, छात्रों की सीखने की क्षमता तथा प्रशासनिक पहलुओं की गहन समीक्षा की।
निरीक्षण के क्रम में यह पाया गया कि सभी शिक्षक अपने-अपने कक्षाओं में अध्यापन कार्य में संलग्न थे। कक्षा-कक्षों का भ्रमण करते हुए श्री उपाध्याय ने विद्यार्थियों से सीधा संवाद किया और उनकी विषयगत समझ को परखा। गणित एवं विज्ञान जैसे विषयों में छात्रों की बौद्धिक क्षमता को मजबूत करने हेतु उन्होंने सरल उदाहरणों द्वारा कई अवधारणाओं को समझाया।
बैठक में शिक्षकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना हम सभी की प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने निर्देशित किया कि प्रत्येक शिक्षक नियमित रूप से पाठ योजना (Lesson Plan) तैयार कर उसी के अनुरूप अध्यापन कार्य करें, ताकि प्रत्येक छात्र विषय की मूलभूत अवधारणाओं को भलीभांति समझ सके।
विद्यालय प्रभारी प्राचार्य श्री रामचंद्र उरांव को निर्देश दिया गया कि पाठ योजनाओं का नियमित अनुश्रवण किया जाए और शिक्षण में सतत सुधार लाया जाए। साथ ही शैक्षणिक एवं प्रशासनिक अभिलेखों को अद्यतन रखने पर भी बल दिया गया।
अन्य महत्वपूर्ण निर्देश:
मेधावी छात्रों की पहचान कर उन्हें प्रोत्साहित किया जाए ताकि वे प्रेरणास्त्रोत बन सकें।
'प्रयास कार्यक्रम' को प्रभावी ढंग से लागू कर उसका लाभ छात्रों तक पहुँचाया जाए।
विद्यालय प्रबंधन समिति (SMC) की बैठकें नियमित रूप से आयोजित की जाएं।
शिक्षक-अभिभावक बैठक (PTM) आयोजित कर अभिभावकों को बच्चों की प्रगति से अवगत कराया जाए।
विद्यालय में बाल संसद की नियमित बैठकें हों, जिससे छात्रों में नेतृत्व क्षमता का विकास हो।
इस अवसर पर विद्यालय प्रभारी प्राचार्य श्री रामचंद्र उरांव, शिक्षक श्री अरविंद ठाकुर, श्रीमती प्रीति कुमारी, श्री एकलश्य कुमार एवं श्री साबिर अंसारी सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे। सभी ने संकुल प्रभारी के सुझावों का स्वागत किया तथा शिक्षा की गुणवत्ता सुधार में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।