गढ़वा : भगवान महावराह पीठ श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा आश्रम मरहटिया के संस्थापक उपाध्यक्ष अवघड़ आचार्य श्री रामचंद्र द्विवेदी जी के अवतरण दिवस के पावन अवसर पर सेवा और समर्पण का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर सदर अस्पताल एवं सरस्वती चिकित्सालय में भर्ती मरीजों के बीच फल, बिस्कुट और ब्रेड का वितरण किया गया। साथ ही, गढ़वा बल्ड बैंक में एक यूनिट रक्तदान कर मानवीय सेवा का संदेश भी दिया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत श्री सर्वेश्वरी समूह प्रार्थना गृह – गढ़वा में हुई, जहां परम पूज्य अघोरेश्वर महाप्रभु जी, परम पूज्य गुरुदेव गुरुपद संभव राम बाबा जी, एवं अवघड़ संत श्री रामचंद्र द्विवेदी जी के चित्रों पर विधिवत माल्यार्पण, पूजा और आरती कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।
रक्तदाताओं की सूची:
1. श्री प्रदीप कुमार डागा
2. श्री दिलीप कुमार चौहान
3. श्री सत्येंद्र कुमार ठाकुर
4. श्री दिलीप तिवारी
5. श्री बी. जैसवाल
कार्यक्रम को सफल बनाने में निम्नलिखित लोगों का विशेष योगदान रहा:
श्री रविन्द्र नाथ द्विवेदी (उपाध्यक्ष), श्री सुरेंद्र चौबे (मंत्री), देवकांत तिवारी, टेपण लाल, संजीत कुमार मिश्रा, आलोक कुमार गुप्ता, सत्येंद्र कुमार मिश्रा, सुधीर तिवारी, सत्येंद्र तिवारी, विनोद पांडे, रमेश राम, सौरभ तिवारी, विजय तिवारी, मंटू विश्वकर्मा, पुष्पा जायसवाल, आशा गुप्ता, रश्मि राय एवं अन्य सभी श्रद्धालु।
अपने जीवन काल में श्री रामचंद्र द्विवेदी जी ने सामाजिक रूढ़ियों को तोड़कर अघोर परंपरा की गंगा को इस क्षेत्र में प्रवाहित किया और परम पूज्य अघोरेश्वर महाप्रभु जी एवं गुरुपद बाबा जी के मार्गदर्शन में भगवान महावराह पीठ की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।