मेराल (गढ़वा ):
बच्चों ने मां के नाम से लगाए पौधे, पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प
मेराल प्रखंड के लातदाग स्थित डीएवी लीलावचन पब्लिक स्कूल में मंगलवार, 2 जुलाई 2025 को विशाल पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में लगभग 200 पौधे लगाए गए। इनमें बरगद, पीपल, पाकड़, महोगनी, लालचंदन, उज्जल चंदन, गोल्ड मोहर जैसे छायादार एवं फलदार वृक्ष शामिल हैं।
विद्यालय के निदेशक ने पर्यावरण संरक्षण की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पेड़ हमें न केवल शुद्ध हवा और छाया देते हैं, बल्कि जलवायु संतुलन, मिट्टी संरक्षण और जैव विविधता को भी बनाए रखते हैं।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य मनोज कुमार, कोषाध्यक्ष श्री पारसनाथ विश्वकर्मा, शिक्षक-शिक्षिकाओं में रिजवान अंसारी, शमा परवीन, सुफिया नाहिद, नागेंद्र प्रसाद ठाकुर, अनिता कुमारी, बसंत यादव सहित अन्य शिक्षक एवं कर्मचारी बलराम शाह, कौशल कुमार, अंकित कुमार ने भाग लिया।
विद्यालय की सभी छात्राओं ने भी इस कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया। खास बात यह रही कि प्रत्येक बच्चे ने एक पौधा अपनी मां के नाम पर लगाया। इससे बच्चों में पर्यावरण के प्रति भावनात्मक जुड़ाव देखा गया।
कार्यक्रम में सभी ने मिलकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया और पौधों की नियमित देखभाल करने का वादा किया। पूरे आयोजन में शिक्षकों और कर्मचारियों का सराहनीय सहयोग रहा।