गढ़वा : आगामी बकरीद पर्व को लेकर गढ़वा सदर थाना परिसर में मंगलवार को शांति समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) संजय कुमार ने की। इस मौके पर शांति और सौहार्द बनाए रखने के उद्देश्य से प्रशासनिक अधिकारियों और सामाजिक प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा की गई।
बैठक में एसडीपीओ नीरज कुमार, अंचल अधिकारी सफी आलम, प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार नरेंद्र नारायण, प्रशिक्षु डीएसपी चिरंजीवी मंडल, थाना प्रभारी बृज कुमार, डॉ. यासीन अंसारी और समाजसेवी अलखनाथ पांडे मंचासीन थे।
एसडीओ संजय कुमार ने अपने संबोधन में कहा, "गढ़वा जिला गंगा-जमुनी तहज़ीब का प्रतीक है।
बैठक में मौजूद सामाजिक प्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिकों ने भी लोगों से बकरीद पर्व को शांति, प्रेम और भाईचारे के वातावरण में मनाने की अपील की।
इस अवसर पर मदनी खान, मुरली श्याम सोनी, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि संतोष केशरी, अंचला मुखिया मुखराम भारती, तनवीर आलम, महुलिया मुखिया बीरेंद्र कुमार, विधायक प्रतिनिधि (श्रम विभाग) अरविंद पटवा, टिंकू गुप्ता, मुजीबुर्रहमान, फुजैल अहमद, संतोष कश्यप, अंकित अग्रवाल, समीर, शुभम देव समेत बड़ी संख्या में समाजसेवी और नागरिक उपस्थित रहे।
बैठक का संचालन शरीफ अंसारी ने किया। शांति समिति की यह बैठक सौहार्द्र और सामाजिक एकता को मजबूती प्रदान करने वाली साबित हुई।