गढ़वा : गढ़वा शहर के मेन रोड में होटल मालिक पर गोलीबारी की घटना के बाद पुलिस द्वारा चलाए गए त्वरित अभियान में चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना 15 मई की रात को हुई थी जब गढ़वा मेन रोड स्थित विराट होटल के मालिक सोनू कुमार उर्फ सन्नी पर कुछ अपराधियों ने उनके घर पर गोली चला दी। हालांकि इस घटना में कोई जानमाल की क्षति नहीं हुई, लेकिन इससे शहर क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया।
अगले दिन होटल मालिक सोनू कुमार उर्फ सन्नी द्वारा गढ़वा थाने में एक लिखित आवेदन दिया गया, जिसमें बताया गया कि बीती रात उनके ऊपर गोली चलायी गई और उनसे ₹50,000 की रंगदारी भी मांगी गई थी। इस मामले में गढ़वा थाना कांड संख्या-230/25, दिनांक 16 मई 2025 को भारतीय न्याय संहिता की धारा 308(4), 109(1), 3(5) बीएनएस तथा आर्म्स एक्ट की धारा 27 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।
पुलिस अधीक्षक गढ़वा के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नीरज कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसने अनुसंधान के क्रम में घटनास्थल से फायरिंग के खोखे को जब्त किया। 23 मई को रात्रि आठ बजे गुप्त सूचना के आधार पर मुख्य आरोपी सुशील कुमार तिवारी उर्फ छोटू तिवारी को एक पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया। उसने पूछताछ में स्वीकार किया कि उसी पिस्टल से होटल मालिक पर फायरिंग की गई थी। उसने इस घटना में दीपक तिवारी, राजन तिवारी, रवि चंद्रवंशी और रितेश रंजन उर्फ बम्पी पटवा के शामिल होने की बात भी स्वीकार की।
पूछताछ के दौरान बताया गया कि होटल मालिक द्वारा शराब की कीमत अधिक मांगे जाने पर विवाद उत्पन्न हुआ था।
छोटू तिवारी अपने दोस्तों के साथ रात 11 बजे शराब लेने होटल मालिक के घर गए थे, जहाँ तीन बोतल बियर के लिए ₹600 मांगे गए। जब रवि चंद्रवंशी ने ₹500 फोन पे से भुगतान किया और ₹40 कम होने पर दोनों पक्षों के बीच गालीगलौज हुई, तब विवाद बढ़ गया और छोटू तिवारी ने अपने साथियों के साथ मिलकर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया।
इसके बाद राजन तिवारी को उसके घर से एक लोडेड देसी कट्टा के साथ, रितेश रंजन उर्फ बम्पी पटवा और रवि चंद्रवंशी को भी गिरफ्तार किया गया। घटना में शामिल एक अन्य अभियुक्त दीपक तिवारी की गिरफ्तारी शेष है।
पुलिस द्वारा बरामद सामानों में एक देसी पिस्टल, एक लोडेड देसी कट्टा, एक जिंदा गोली (जिस पर 8 MM KF अंकित है) और घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिलें शामिल हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान इस प्रकार है, सुशील कुमार तिवारी उर्फ छोटू तिवारी, उम्र 28 वर्ष, पिता कृष्णा नंद तिवारी, ग्राम हरिनामाङ, थाना चैनपुर, जिला पलामू; ज्ञान प्रकाश तिवारी उर्फ राजन तिवारी, उम्र 27 वर्ष, पिता सत्येन्द्र तिवारी, निवासी दिपुवा मोहल्ला, थाना+जिला गढ़वा; रितेश रंजन उर्फ बम्पी पटवा, उम्र 33 वर्ष, पिता स्व. सिंहासन प्रसाद, निवासी गढ़देवी मुहल्ला, जिला गढ़वा; तथा रवि चंद्रवंशी, उम्र 26 वर्ष, पिता स्व. प्रेम राम चंद्रवंशी, निवासी गढ़देवी मुहल्ला, थाना व जिला गढ़वा।
इन अभियुक्तों का पूर्व आपराधिक इतिहास भी गंभीर है। छोटू तिवारी पर गढ़वा और चैनपुर थानों में हत्या प्रयास, बलात्कार, धोखाधड़ी और आर्म्स एक्ट के तहत कई मामले दर्ज हैं।
राजन तिवारी पर हत्या, आपराधिक षड्यंत्र और हथियार कानून के तहत गढ़वा और रातू थानों में मामले दर्ज हैं। बम्पी पटवा और रवि चंद्रवंशी पर भी गढ़वा थाना में गंभीर मामले दर्ज हैं।
इस छापामारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नीरज कुमार, प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक चिरंजीवी मंडल, गढ़वा थाना प्रभारी पुअनि बुजकुमार, पुअनि शाह, पुअनि गुलशन कुमार गौतम, पुअनि जनार्दन राउत, सअनि अभिमन्यु कुमार सिंह, सअनि मनोज यादव, आ–687 अभिमन्यु कुमार, आ–483 बनवारी प्रसाद गुप्ता, आ–925 कृष्णा राम, आ–1004 राजेश माल और चालक रामाशंकर राय शामिल थे।
गढ़वा पुलिस ने स्पष्ट किया है कि व्यवसायियों और आम नागरिकों की सुरक्षा उसकी प्राथमिकता है, और वह किसी भी अपराधिक गतिविधि को बर्दाश्त नहीं करेगी।
आम नागरिकों से अपील की गई है कि यदि किसी अपराध की सूचना हो या अपराध घटित होने की आशंका हो, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।