गढ़वा : टंडवा स्थित ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में आयोजित सात दिवसीय ग्रीष्मकालीन शिविर (समर कैम्प) का भव्य समापन समारोह आयोजित किया गया। समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में गढ़वा थाना प्रभारी श्री बृज कुमार उपस्थित रहे, जिनका विद्यालय परिवार द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ, जिसे श्री बृज कुमार, विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री भाष्कर बाला चंद्ररुडू, प्रबंधन समिति, निदेशक एवं सचिव महोदय के करकमलों द्वारा संपन्न किया गया।
मुख्य अतिथि श्री बृज कुमार ने अपने उद्बोधन में विद्यालय द्वारा आयोजित कार्यक्रमों की सराहना करते हुए छात्रों को उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रेरित किया।
शिविर के दौरान योगा, ज़ुम्बा डांस, हॉर्स राइडिंग, आर्चरी, स्केटिंग, राइफल शूटिंग, फायरलेस कुकिंग सहित अनेक रचनात्मक व शैक्षणिक गतिविधियों का आयोजन किया गया। बच्चों की भागीदारी और उत्साह ने पूरे वातावरण को उत्सवमय बना दिया।
शिविर में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को विद्यालय प्रबंधन द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए, वहीं सभी प्रतिभागी छात्रों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री भाष्कर बाला चंद्ररुडू ने बताया कि शिविर का उद्देश्य छात्रों में जीवन कौशल, रचनात्मकता और चारित्रिक विकास को प्रोत्साहित करना था।
समर कैम्प के सफल आयोजन में विद्यालय के सभी शिक्षकगण एवं कर्मचारीगण की सक्रिय भूमिका रही।