गढ़वा : झारोटेफ एवं राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ गढ़वा द्वारा टाउन हॉल मैदान में आयोजित हुआ श्रद्धांजलि सभा
झारखण्ड ऑफिसर्स टीचर्स एंड एंप्लॉई फेडरेशन (झारोटेफ) जिला इकाई गढ़वा एवं झारखण्ड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ जिला इकाई गढ़वा के संयुक्त तत्वावधान में राजकीयकृत रामासाहु मुख्यमंत्री उत्कृष्ट उच्च विद्यालय, गढ़वा में पूर्व पदस्थापित शारीरिक शिक्षा शिक्षक सह झारोटेफ तथा राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रखण्ड अध्यक्ष स्वर्गीय संजय करमाली को श्रद्धांजलि देने हेतु टाउन हॉल मैदान में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
स्व. करमाली की कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद हुई असामयिक मृत्यु पर शिक्षक समाज गहरा शोक व्यक्त कर रहा है।
सुशील कुमार ने बताया कि उस समय शिक्षक संघ द्वारा सैकड़ों शिक्षकों के सहयोग से उनके इलाज के लिए आर्थिक सहायता दी गई थी। इसके अतिरिक्त जैक रांची के शिक्षक कल्याण कोष से भी मदद दिलाई गई। बावजूद इसके, लगभग तीन-चार वर्षों तक जुझारू तरीके से बीमारी से लड़ने के बाद वे इस दुनिया से विदा हो गए।
श्रद्धांजलि सभा में झारखण्ड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला सचिव सरफुल्लाह अंसारी ने भी गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि संघ ने उनकी बीमारी के दौरान हरसंभव सहयोग किया और आगे भी उनके परिवार को हर प्रकार से सहायता देने के लिए तत्पर रहेगा। उन्होंने संजय करमाली को एक आदर्श शिक्षक बताते हुए कहा कि उनके निधन से शिक्षक समाज ने एक सच्चा साथी खो दिया है।
इस श्रद्धांजलि सभा में शिक्षक समाज के अनेक सदस्य उपस्थित रहे जिनमें प्रमुख रूप से जयप्रकाश सिंह, मंसूर आलम, सौरभ कुमार, रिंकू कुमार पासवान, समीर राज, शिव कुमार, प्रकाश सोनी, राजेश कुमार गुप्ता, ललित मोहन आनंद, पंकज कुमार, संतोष कुमार सिंह और अभय सिंह आदि शामिल थे।
सभी ने स्व. करमाली को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।