बिशनपुरा : विशुनपुरा प्रखंड के जतपुरा ग्राम में माफियाओं का कहर, प्रशासन पर उठे सवाल
जिले के बिशनपुरा प्रखंड अंतर्गत जतपुरा ग्राम स्थित सरंग बालू घाट पर अवैध बालू उत्खनन चरम पर है। ग्रामीणों द्वारा बार-बार विरोध के बावजूद सैकड़ों ट्रैक्टरों से प्रतिदिन भारी मात्रा में बालू की ढुलाई की जा रही है। इस बेतरतीब खनन से गांव में जलसंकट की गंभीर स्थिति पैदा हो गई है।
स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि अत्यधिक दोहन के कारण क्षेत्र के अधिकांश कुएं और चापाकल सूख चुके हैं, जिससे पीने के पानी का संकट गहराता जा रहा है। सिंचाई व्यवस्था ठप होने से खेती भी प्रभावित हो रही है।
ग्रामीणों का यह भी कहना है कि लगातार हो रहे बालू उठाव के कारण नदी की गहराई असामान्य रूप से बढ़ गई है, और अब वह नदी नहीं बल्कि नाले जैसी दिखने लगी है। इससे न केवल जानवरों के लिए पानी पीना मुश्किल हो गया है, बल्कि नदी किनारे के छठ घाट, श्मशान घाट और पुल के पास की जमीन भी कटाव के चलते समाप्ति की कगार पर है।
ग्रामीणों ने यह सवाल भी उठाया है कि जब गांव में न के बराबर निर्माण कार्य हो रहे हैं, तो इतनी बड़ी मात्रा में बालू आखिर जा कहां रहा है? क्या प्रशासन इसकी निगरानी कर रहा है?
गांव वालों ने उपायुक्त से मांग की है कि अविलंब इस अवैध बालू घाट को बंद कराया जाए और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करवाई जाए।