गढ़वा : गढ़वा जिला क्रिकेट संघ की जिला कमेटी का चुनाव नीलांबर-पीतांबर सामुदायिक भवन में संपन्न हुआ। चुनाव संचालन के लिए झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (JSCA) की ओर से राहुल ऋषि को चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया था। सात पदों के लिए हुए चुनाव में 46 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
अध्यक्ष पद के लिए दो उम्मीदवार मैदान में थे। अपर समाहर्ता राज महेश्वरम को 43 मत मिले, जबकि ओलंपिक संघ के अध्यक्ष शैलेंद्र पाठक को मात्र तीन मत प्राप्त हुए। सचिव पद के मुकाबले में राघवेंद्र नारायण सिंह ने 44 मत हासिल किए, जबकि अजय कांत को केवल दो मत मिले।
कोषाध्यक्ष पद पर तीन उम्मीदवारों के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें रवि शंकर को 39 मत मिले और वे विजयी घोषित हुए।
वहीं उपाध्यक्ष-1 पद पर आलोक मिश्रा, उपाध्यक्ष-2 पर डॉ. पंकज प्रभात और उपाध्यक्ष-3 पर रेखा देवी निर्विरोध चुने गए। सह सचिव-1 के रूप में कुमार गौरव, सह सचिव-2 के रूप में कुमार गौरव सिंह तथा सह सचिव-3 के रूप में राजा अंकित निर्विरोध निर्वाचित हुए।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष राज महेश्वरम ने कहा कि नई टीम के साथ मिलकर जिले में क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक ले जाया जाएगा। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को बेहतर मंच उपलब्ध कराने के लिए राज्य से कई योजनाओं को जिले में लागू करने का प्रयास किया जाएगा। साथ ही गढ़वा में स्टेडियम निर्माण के लिए हर संभव प्रयास कर पहल की जाएगी।