गढ़वा : शहरी क्षेत्र से हटाने के आदेश की अवहेलना पर हुई कार्रवाई
रविवार को अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने मझिआंव मैन रोड स्थित उजाला एचपी ग्रामीण गैस वितरक के कार्यालय परिसर में बने अनाधिकृत गैस गोदाम पर औचक छापेमारी कर उसे सील कर दिया।
पिछले दिनों प्राप्त जन शिकायतों के आलोक में एसडीओ ने एजेंसी मालिक को गोदाम शहरी क्षेत्र से हटाने और कारण पृच्छा का नोटिस जारी किया था, किंतु निर्धारित समयावधि के भीतर एजेंसी ने न तो गोदाम शिफ्ट किया और न ही संतोषजनक जवाब प्रस्तुत किया। आदेश की अवहेलना के मद्देनजर संजय कुमार ने रविवार को अचानक स्थल का निरीक्षण किया, जहां 46 भरे हुए तथा 130 खाली सिलेंडर पाए गए।
गोदाम मालिक की अनुपस्थिति में मौके पर उपस्थित गोदाम संचालक के पुत्र शादाब आलम को 40 भरे हुए सिलेंडर शर्तों के साथ करमडीह स्थित अधिकृत गोदाम में स्थानांतरित करने की अनुमति दी गई, जबकि शेष खाली सिलेंडरों सहित पूरे गोदाम को मौके पर सील कर दिया गया।
एसडीओ ने स्पष्ट निर्देश दिया कि बिना पूर्व अनुमति के गोदाम नहीं खोला जाएगा और न ही शहरी क्षेत्र स्थित कार्यालय में भरे हुए सिलेंडरों का भंडारण किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि जन सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गढ़वा अनुमंडल क्षेत्र में अनाधिकृत गैस गोदामों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है और इस दिशा में कठोर कार्रवाई की जा रही है।