गढ़वा : अंचल, नगर परिषद एवं थाना चलाएंगे संयुक्त अभियान
शनिवार को अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) संजय कुमार ने अंचल अधिकारी सफी आलम, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार और कार्यपालक दंडाधिकारी राजेश कुमार के साथ बैठक कर शहर के मैन रोड, मझिआंव रोड सहित सभी प्रमुख मार्गों से अस्थाई अतिक्रमण हटाने के लिए सोमवार से विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया।
एसडीओ ने कहा कि मैन रोड और मझिआंव रोड पर अक्सर जाम की स्थिति उत्पन्न होती है, जिसका मुख्य कारण सड़क पर अवैध रूप से फैलाए गए सामान और अनियमित अतिक्रमण है, न कि सड़क की चौड़ाई में कमी। उन्होंने कहा कि अंचल, नगर परिषद एवं गढ़वा थाना मिलकर संयुक्त रूप से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाएंगे।
उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि नाली के ऊपर या बाहर रखे सामान को जब्त किया जाए और संबंधित व्यक्तियों पर जुर्माना लगाने की कार्रवाई नगर परिषद द्वारा की जाए। संजय कुमार ने बताया कि पूर्व में मैन रोड में डिवाइडर लगाने की व्यवस्था की गई थी, किंतु दोनों ओर अतिक्रमण के कारण वाहनों का सुचारु आवागमन बाधित हो रहा है, जिससे लगातार जाम की स्थिति बनती है।
सुबह-शाम ही करें लोडिंग-अनलोडिंग
एसडीओ ने मुख्य मार्गों पर स्थित व्यापारियों को निर्देश दिया कि वे अपने सामान की लोडिंग-अनलोडिंग सुबह 9:00 बजे से पहले या रात 8:00 बजे के बाद करें। दिन के व्यस्त समय में सामान उतारने के लिए सड़क पर ट्रक या टेंपो खड़ा करना अनैतिक और दंडनीय है।
कुछ दुकानदारों को लगाई फटकार
शनिवार दोपहर को एसडीओ संजय कुमार ने कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार के साथ मैन रोड का निरीक्षण किया। इस दौरान कई दुकानदारों द्वारा पिच सड़क पर दूर तक सामान फैलाए रखने पर उन्हें कड़ी फटकार लगाई गई और भविष्य में ऐसी पुनरावृत्ति नहीं करने की चेतावनी दी गई।
व्यवसायियों से सहयोग की अपील
एसडीओ ने सभी व्यवसायियों से अपील की कि शहर हम सबका है और इसे व्यवस्थित रखने की जिम्मेदारी भी हम सभी की है। उन्होंने कहा कि दुकानदार अपने सामान, साइन बोर्ड, डिस्प्ले व मालवाहन इस तरह रखें कि मुख्य मार्ग के यातायात में कोई बाधा उत्पन्न न हो।