गढ़वा : उत्क्रमित मध्य विद्यालय, नवादा में विश्व पृथ्वी दिवस पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
विश्व पृथ्वी दिवस के शुभ अवसर पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय, नवादा में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने रंग-बिरंगी रंगोलियों के माध्यम से पृथ्वी के संरक्षण और पर्यावरण के महत्व को रेखांकित किया।
प्रतियोगिता के परिणामों के अनुसार पीयूष कुमार, बबलू कुमार, विवेक कुमार, रोहित कुमार, प्रियंका कुमारी, काजल कुमारी तथा आँचल कुमारी के समूह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक नीरज श्रीधर ने कहा, "आज संपूर्ण विश्व पृथ्वी दिवस मना रहा है। इस दिन का उद्देश्य विद्यार्थियों में पृथ्वी के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण उत्पन्न करना है। प्रतियोगिता के माध्यम से यह संदेश देने का प्रयास किया गया कि पृथ्वी के संरक्षण की भावना को हम अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं। जब तक धरती है, तभी तक हमारा अस्तित्व है। यदि हम भारतीय संस्कृति को आत्मसात करें, तो पृथ्वी के संरक्षण की अलग से चिंता करने की आवश्यकता ही नहीं पड़ेगी, क्योंकि हमारी संस्कृति संपूर्ण सृष्टि के कल्याण की भावना से अनुप्राणित है।
इस कार्यक्रम में शिक्षक राकेश कुमार, रमेश राम, विद्यालय की पूर्व बाल संसद प्रधानमंत्री अनिशा कुमारी सहित समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित था।