गढ़वा : सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार द्वारा चलाए जा रहे साप्ताहिक संवाद कार्यक्रम "कॉफी विद एसडीएम" की आगामी कड़ी में इस बार गढ़वा अनुमंडल क्षेत्र के साहित्यकारों को आमंत्रित किया गया है। यह संवाद बुधवार, 16 अप्रैल को पूर्वाह्न 11:00 बजे सदर अनुमंडल कार्यालय में आयोजित होगा।
एसडीएम संजय कुमार ने बताया कि गढ़वा क्षेत्र में साहित्यिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस बार का संवाद साहित्यकारों के साथ रखा गया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में निश्चित ही कई प्रतिभाशाली लेखक, कवि, शायर और साहित्य-साधक हैं, जिन्हें मंच देने और प्रशासनिक सहयोग उपलब्ध कराने के लिए एक अनौपचारिक संवाद आवश्यक है।
कार्यक्रम के दौरान साहित्यकारों की निजी समस्याएं भी सुनी जाएंगी और उनके सुझावों के आधार पर क्षेत्र के साहित्यिक विकास को लेकर आवश्यक पहल की जाएगी। एसडीएम ने गढ़वा क्षेत्र के इच्छुक कवियों, लेखकों, शायरों, उपन्यासकारों एवं साहित्य प्रेमियों से अनुरोध किया है कि वे इस साप्ताहिक कार्यक्रम में भाग लेकर संवाद को सफल बनाएं।
संजय कुमार ने जानकारी दी कि यह साप्ताहिक कार्यक्रम अब अपने पांचवें महीने में प्रवेश कर चुका है और अब तक समाज के विभिन्न वर्गों के साथ 19 संवाद आयोजित किए जा चुके हैं। इन बैठकों के माध्यम से सैकड़ों लोगों की समस्याओं का समाधान किया गया है और प्रशासन व आमजन के बीच एक भरोसेमंद संवाद की परंपरा विकसित हुई है।