गढ़वा : अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) संजय कुमार ने गढ़वा शहरी क्षेत्र में संचालित गैस एजेंसियों पर सख्ती बरतने के बाद अब मझिआंव में भी कार्रवाई की है। उन्होंने मझिआंव नगर क्षेत्र के भीड़-भाड़ वाले इलाके में संचालित उजाला एचपी ग्रामीण गैस वितरक के गोदाम को अविलंब शहरी क्षेत्र से हटाकर निर्धारित ग्रामीण क्षेत्र में स्थानांतरित करने का निर्देश जारी किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उजाला एचपी गैस वितरक की अनुज्ञप्ति करमडीह ग्रामीण क्षेत्र के लिए स्वीकृत है, बावजूद इसके एजेंसी द्वारा मझिआंव नगर पंचायत क्षेत्र में न केवल गोदाम संचालित किया जा रहा है, बल्कि वहां से शहरी क्षेत्र में भी गैस आपूर्ति की जा रही है।
एसडीओ संजय कुमार ने एजेंसी को नोटिस जारी करते हुए एक सप्ताह के भीतर गोदाम को शहरी क्षेत्र से हटाकर अपने निर्धारित ग्रामीण क्षेत्र में स्थानांतरित करने का निर्देश दिया है। साथ ही एजेंसी से यह स्पष्ट करने को कहा गया है कि किन परिस्थितियों में उन्होंने यह अनियमितता की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जवाब संतोषजनक और तर्कसंगत नहीं पाया गया, तो एजेंसी की अनुज्ञप्ति रद्द करने की अनुशंसा संबंधित गैस कंपनी से की जाएगी।
एसडीओ ने कहा कि गढ़वा अनुमंडल क्षेत्र में किसी भी एजेंसी द्वारा यदि भीड़-भाड़ वाले शहरी क्षेत्रों में गोदाम संचालित किए गए हैं, तो वे स्वयं ही अपनी गलती सुधार लें और निर्धारित स्थानों पर गोदाम स्थानांतरित कर लें।
यह सख्ती अनुमंडल क्षेत्र में सुरक्षा मानकों को सुदृढ़ करने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।