गढ़वा : अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीएम) संजय कुमार ने शुक्रवार को गढ़वा अनुमंडलीय पुस्तकालय का औचक निरीक्षण किया और वहां अध्ययनरत अभ्यर्थियों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पूर्व में उठाए गए मुद्दों पर हुई प्रगति की जानकारी ली और पेयजल, साफ-सफाई, वाई-फाई आदि सुविधाओं पर फीडबैक लिया।
अधिकांश अभ्यर्थियों ने पुस्तकालय की व्यवस्थाओं पर संतोष जताया, वहीं कुछ छात्राओं ने अंग्रेजी माध्यम की पुस्तकों की आवश्यकता बताई। इस पर एसडीएम ने आश्वस्त किया कि वे सूची बनाकर दें, उन्हें सभी आवश्यक पुस्तकें कहीं से भी उपलब्ध कराई जाएंगी। वहीं कुछ अभ्यर्थियों ने ऊपरी तल पर आरओ वॉटर फिल्टर, एसी और इनवर्टर की मांग रखी, जिस पर उन्होंने जल्द कार्रवाई का भरोसा दिया।
एसडीएम ने पुस्तकालय में वाई-फाई सुविधा के प्रायोजन और पेयजल व्यवस्था में स्वैच्छिक सहयोग देने के लिए गढ़वा के समाजसेवी एवं शिक्षाविद अलख पांडेय का धन्यवाद भी ज्ञापित किया।
इस मौके पर एसडीएम ने सभी छात्र-छात्राओं को प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिनकी पारिवारिक आय 8 लाख रुपये से कम है और जो बेरोजगार हैं, वे 15 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन जरूर भरें। योजना के तहत पात्र छात्रों को ₹5000 मासिक छात्रवृत्ति और देश की टॉप 500 कंपनियों में इंटर्नशिप का अवसर मिलता है।
निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ पत्रकार जितेंद्र सिंह, जेएमडी हीरो शोरूम के मालिक मणिभद्र सिंह, अभिमन्यु सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे। व्यवसायी मणिभद्र सिंह ने भी सीएसआर दायित्व के तहत पुस्तकालय को यथासंभव सहयोग देने की बात कही।