गढ़वा : गढ़वा शहरी क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित गैस गोदामों को अब नहीं मिलेगी राहत। अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) संजय कुमार द्वारा दिए गए निर्देश के बावजूद तीन गैस एजेंसियों ने अपने अवैध गोदामों को अब तक स्थानांतरित नहीं किया है, जिस पर अब कड़ी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।
पिछले माह एसडीओ संजय कुमार ने शहरी क्षेत्र स्थित गैस एजेंसियों का औचक निरीक्षण किया था, जिसमें प्रथम दृष्टया कई अनियमितताएं पाई गई थीं। निरीक्षण के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि आर्यन एचपी गैस ग्रामीण वितरक एजेंसी (कचहरी रोड), भारद्वाज भारत गैस एजेंसी (कल्याणपुर) और मां दुर्गा एचपी गैस एजेंसी (ओबरा) के गोदाम शहरी क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित हो रहे हैं, जबकि इन एजेंसियों के पास ग्रामीण वितरक के लाइसेंस हैं।
एसडीओ ने इन एजेंसी संचालकों को एक सप्ताह का समय देते हुए नोटिस जारी किया था कि वे गोदामों को शहरी क्षेत्र से हटाकर निर्धारित स्थान पर स्थानांतरित करें, साथ ही यह भी स्पष्ट करें कि उनकी अनुज्ञप्ति रद्द क्यों नहीं की जाए।
लेकिन तीन सप्ताह बीत जाने के बावजूद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। इस पर एसडीओ संजय कुमार ने अब दो दिन का अंतिम अल्टीमेटम जारी करते हुए स्पष्ट कहा है कि यदि निर्धारित समय के भीतर गोदामों को शिफ्ट नहीं किया गया, तो उनकी अनुज्ञप्ति रद्द करने की अनुशंसा के साथ-साथ अन्य वैधानिक कार्रवाई भी की जाएगी।
एसडीओ ने कहा कि शहर में आम जन की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा, और खतरनाक ढंग से संचालित इन गोदामों पर प्रशासन सख्त रुख अपनाएगा।