गढ़वा : विश्व यक्ष्मा दिवस के अवसर पर सोमवार को जिला यक्ष्मा केंद्र, गढ़वा के सभागार में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ. आर.एस. सिंह, जिले के सभी सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, स्वास्थ्य विभाग जिला प्रबंधन इकाई के सदस्य, टीबी की सहयोगी संस्था ट्राई इंडिया के फील्ड ऑफिसर और सभी यक्ष्मा कर्मी उपस्थित रहे।
मौके पर सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार ने जिले के यक्ष्मा कर्मियों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया। उन्होंने राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम में जिले की उल्लेखनीय उपलब्धियों पर संतोष व्यक्त किया और उम्मीद जताई कि सभी कर्मी भविष्य में और अधिक लगन से कार्य करेंगे।
उन्होंने यह भी बताया कि जिले में तीन प्रयोगशाला प्राविधिक—अनुज कुमार, विश्वास कुमार शर्मा एवं इरफान अंसारी, एनटीआई बेंगलुरु से प्रशिक्षित हैं और इन्होंने कोविड काल में भी जिले के सभी प्रयोगशाला प्राविधिकों को प्रशिक्षण दिया है। सिविल सर्जन ने कहा कि टीम के सदस्यों के बीच आपसी समन्वय कार्य की सफलता की कुंजी है और इसी का परिणाम है कि गढ़वा जिला पिछले तीन वर्षों से यक्ष्मा उन्मूलन कार्य में पूरे राज्य में प्रथम स्थान पर है।
इस अवसर पर डीपीसी यक्ष्मा डॉ. पुरूषेश्वर मिश्र, अरविंद कुमार अग्रवाल, अनुज कुमार, जितेंद्र कुमार, नुरुल्लाह अंसारी सहित अन्य सभी यक्ष्मा कर्मी उपस्थित थे।