गढ़वा : डंडई थाना क्षेत्र के चंदन प्रसाद की पत्नी रेणु देवी (30 वर्ष) पर अज्ञात अपराधियों ने चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी नाजुक हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
बताया गया कि रेणु देवी घर में अकेली थीं, तभी एक युवक मोटरसाइकिल से उनके घर पहुंचा और अचानक उनकी गर्दन पर चाकू से वार कर दिया। उनके शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुका था और महिला गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर गईं।
घटना की सूचना मिलने के बाद परिजन सदर अस्पताल पहुंचे।